
Aao Banaye wo Jahan Lyrics
- Genre:Acoustic
- Year of Release:2022
Lyrics
आओ बनाएँ वो जहाँ
मुखड़ा
आओ बनाएँ वो जहाँ
इक ऐसी जगह
सपनो से आगे जहाँ
इक ऐसी जगह
चाँद तारे
और रंग सारे
गाएँ साथ जहाँ
दो दूनी पाँच हो जहाँ
इक ऐसी जगह
आओ बनाएँ वो जहाँ
इक ऐसी जगह
बचपन के वो सपने
मेरे, बचपन के थे सपने
उम्मीदों भरे
थे बेताब से
भोले, चमके
छूटे एक दिन सारे
ज़िंदगी यूँ गुज़ारे
नादानी रहे तेरे संग
कभी दूर ना हो दिल से
दिल मेरा माँगे ये दुआ
इक ऐसी जगह
कुछ भी तेरा ना मेरा
इक ऐसी जगह
आओ बनाएँ वो जहाँ
इक ऐसी जगह
ख़ुशियाँ हो जहाँ
ग़म दूर, ख़ुशियाँ हो जहाँ
झरने की तरह
मन सोचे जहाँ
ले जाए वहाँ
परेशानियों से परे
और नादनियों से भरे
पूरें हों वो खाब सब
तेरी आँखें जो देखें
बेताबियों का शामियाँ
इक ऐसी जगह
उम्मीदें जीने की वजह
इक ऐसी जगह
चाँद तारे
और रंग सारे
गाएँ साथ जहाँ
दो दूनी पाँच हो जहाँ
इक ऐसी जगह
आओ बनाएँ वो जहाँ
इक ऐसी जगह