![Kya Aisi Baat Hai Tujh Mein](https://source.boomplaymusic.com/group10/M00/06/21/ddeb58b2c93e4c2094333c7427718495_464_464.jpg)
Kya Aisi Baat Hai Tujh Mein Lyrics
- Genre:Acoustic
- Year of Release:2022
Lyrics
क्या ऐसी बात है तुझ में
सोचूँ मैं रात से
जैसे चंदा से सागर
होता मूतास्सिर
लहरें हुईं ज्यूँ गाफ़िल
दिल मेरा यूँ पागल है
असर है तेरा ये मुझ पे
मन मेरा ये बेबस है
क्या ऐसी बात है तुझ में
सोचूँ मैं रात से...
सचियाँ कसमाँ वारूँ
दिल तुझ पे हारूँ मैं
इक तुही, मेरे लयी
उतरी खुदाई छड के
इसलिए, रूह से रूह का मिलना था लिखा
रूह की चाह है तुझ में
सोचूँ मैं रात से
जैसे चंदा से सागर
होता मूतास्सिर
लहरें हुईं ज्यूँ गाफ़िल
दिल मेरा यूँ पागल है
है असर तेरा ये मुझ पे
मन मेरा ये बेबस है
क्या ऐसी बात है तुझ में
सोचूँ मैं रात से...
जैसे रेत पे लकीरें
सोचूँ, सोच के मिटाऊँ
ना मिटे, एक सच
तू ही रुबाई रब की
संग तेरे, ज़िंदगी जैसे राह ए खुदा
जीने की राह है तुझ में
सोचूँ मैं रात से
जैसे चंदा से सागर
होता मूतास्सिर
लहरें हुईं ज्यूँ गाफ़िल
दिल मेरा यूँ पागल है
असर है तेरा ये मुझ पे
मन मेरा ये बेबस है
हाँ, ऐसी बात है तुझ में
सोचूँ मैं रात से...