
Junoon Lyrics
- Genre:Acoustic
- Year of Release:2022
Lyrics
कौन से रंग के ख़ून से दिल की किताब के पन्ने लिखे, तूने
कौन से रंग के ख़ून से दिल की किताब के पन्ने लिखे, तूने
मिटें यादें, ना मिटे वो फ़लसफ़े
तेरी साँसों से सिले जो सिलसिले
चेहरे सौ, एक कमी
धुँध घनी, देखूँ वोहि
चेहरा एक, आँखों में है जो, तूही
सोच तेरी हर पल, रहती ज़हन में सदा
कौन से रंग के ख़ून से दिल की किताब के पन्ने लिखे, तूने
साँस पे हर इक नाम लिखा तेरा, आयत की तरह
जायें अगर थम, देंगी अजानें, है ये जुनूँ इतना
जीना धरम और मरना गुनाह, उलटा है मेरे आगे
याद तेरी जो आए, धीमे से
उबाल रगों में उड़े, बेचैन शिकन आए, इक दम से
मेरी रूह तड़प के, कहे तेरा साथ रहे चाहे, फिर मर के
बस कर दे ये रूह मेरी तू रिहा
कर दे
बस तू रिहा
रिहा