Hasrat Hai Tumse Phir Milna Lyrics
- Genre:Acoustic
- Year of Release:2024
Lyrics
हसरत है तुमसे फिर मिलना
फ़ुरसत से पल दो पल तकना
बरसों देखी तेरी राहें,
बेसबर मेरी निगाहें
थक गयीं हैं बुनते बुनते ये सपना
हसरत है तुमसे फिर मिलना
गर्मी के भुने वो दिन थे
सुर्ख़ था चेहरा आपका
सर्दी में जमे हम तुम थे
हर्फ़ होठों से निक़ला धुआँ
नूर वो आपका
जादुई सा नशा
उतरा नहीं जो इतने अरसे बाद
धड़कन का रुक रुक के चलना
रह रह के राहें फिर तकना
बरसों देखी तेरी राहें,
बेसबर मेरी निगाहें
थक गयीं हैं बुनते बुनते ये सपना
हसरत है तुमसे फिर मिलना
तिलसमी आपकी हर नज़र थी
देखना एक टक मुश्किल
बस गिनी चार घड़ियाँ गुज़रतीं
आँख भर देखना मुश्किल
नूर वो आपका
जादुई सा नशा
उतरा नहीं जो इतने अरसे बाद
क़िस्मत में लिक्खा है मिलना
ज़र्ज़र इस दिल का है कहना
बरसों देखी तेरी राहें,
बेसबर मेरी निगाहें
थक गयीं हैं बुनते बुनते ये सपना
हसरत है तुमसे फिर मिलना
फ़ुरसत से पल दो पल तकना
हसरत है तुमसे फिर मिलना
फ़ुरसत से पल दो पल तकना
हसरत है तुमसे फिर मिलना
फ़ुरसत से पल दो पल तकना…