![Tumhi Se Hai](https://source.boomplaymusic.com/group10/M00/06/21/ddeb58b2c93e4c2094333c7427718495_464_464.jpg)
Tumhi Se Hai Lyrics
- Genre:Acoustic
- Year of Release:2022
Lyrics
तुम्हीं से है धड़ कन मेरे दिल में
साँसे, तुझ से हीं चलें
जब पुकारो तुम
ओ पिया मुझे
ये जिया
जाए थोड़ा सा सम्भल
मिसरी सी मीठी तेरी बातें
खींचे तेरे पास में
जब पुकारो तुम
मेरी जाँ मुझे
ये जिया
जाए थोड़ा सा सम्भल
तुम्हीं से है धड़ कन मेरे दिल में
साँसे, तुझ से हीं चलें
थमना
चलना
तुम्हीं से मेरे सजन
रंगत चेहरे की तुम्हीं से
हँसना
मनना
तुम्हीं से मेरे सजन
रंगत चेहरे की तुम्हीं से
तुम्हीं हमदर्द, मेरा दर्द ओ दवा
तुम्हीं मेरा ज़िक्र, मेरी फ़िक्र ओ दुआ
तुम्हीं से ज़िंदगी
तुम्हीं से जिया जाए थोड़ा सा संभल
तुम्हीं से है धड़ कन मेरे दिल में
साँसे, तुझ से हीं चलें
जब पुकारो तुम
ओ पिया मुझे
ये जिया
जाए थोड़ा सा सम्भल
शिकवा
अब ना
कुछ ज़िंदगी से है
अब जो मिल गए दिल ये अपने
शिकवा
ना गिला
कुछ ज़िंदगी से है
अब जो मिल गए दिल ये अपने
मिलके मन तुमसे, उड़े आसमानों में
चार पल जिएँ, जिएँ तेरे ज़ानो पे
तुम्हीं से हर ख़ुशी
तुम्हीं से जिया जाए थोड़ा सा संभल
मिसरी सी मीठी तेरी बातें
खींचे तेरे पास में
जब पुकारो तुम
मेरी जाँ मुझे
ये जिया
जाए थोड़ा सा सम्भल
तुम्हीं से है धड़ कन मेरे दिल में
साँसे, तुझ से हीं चलें