
Noor Ka Dariya Lyrics
- Genre:Acoustic
- Year of Release:2023
Lyrics
भर आए, आँखों में नूर का दरिया, इश्क़ में
सुरूर में झूमा है, ये मन बंजारों सा
बेसबरा घूमा है, बदन आवारों सा
फिर आए, आँखों में नूर का दरिया, इश्क़ में
भर आए...
धागा ये, नाज़ुक सा, जुड़ तो है गया
खींचूँ तो डर लागे
कच्चे हैं अभी धागे
थोड़ी ढील बढ़ा के
मन पी के संग भागे
बिन बंधन उड़ता है
धागा ये, नाज़ुक सा, जुड़ तो है गया
नीला सा अम्बर
नीला समंदर
बह जाए, आँखों से नूर का दरिया, इश्क़ में
सुरूर में झूमा है, ये मन बंजारों सा
बेसबरा घूमा है, बदन आवारों सा
इश्क़ बंजारों सा
इश्क़ आवारों सा
जुनूँ सूफियाना सा
सुकूँ रूहाना सा
भर आए, आँखों में नूर का दरिया, इश्क़ में
फिर आए...