![Na Tum Mile](https://source.boomplaymusic.com/group10/M00/06/21/9f974ebfde0840559cc7e91e03a0ee61_464_464.jpg)
Na Tum Mile Lyrics
- Genre:Acoustic
- Year of Release:2022
Lyrics
ना तुम मिले
ना गुल खिले
ना मय ही पी है हमने
अब के बहार में फिर, दिल ख़ुश क्यूँ है
हम ख़ुश क्यूँ हैं
जो सीपियाँ तेरी यादों के सागर से चुनी थी मैंने
उनके मोती आँखों से तो झरे नहीं
ना भीगे बरसात में
ना तेरे आँचल की धूप में
ना ही बैराग लिया हमने
अब के बहार में फिर, दिल ख़ुश क्यूँ है
हम ख़ुश क्यूँ हैं
वो काली घटा जो तू ज़ुल्फ़ों के साये की जगह थी पहने
उसके बादल रिमझिम से तो बरसे नहीं
ना देखा दूर से
ना देखा तुझको क़रीब से
ना कोई ख़्वाब सजाया हमने
अब के बहार में फिर, दिल ख़ुश क्यूँ है
हम ख़ुश क्यूँ हैं