![Ye Ishq Aur Ye Tanhai](https://source.boomplaymusic.com/group10/M00/06/21/ddeb58b2c93e4c2094333c7427718495_464_464.jpg)
Ye Ishq Aur Ye Tanhai Lyrics
- Genre:Acoustic
- Year of Release:2022
Lyrics
ये इश्क़ और ये तन्हाई
सदा साथ ऐसे मिलते हैं
फूलों के साथ काँटे भी जैसे खिलते हैं
ये इश्क़ और ये तन्हाई सदा साथ ऐसे मिलते हैं
क़ुदरत का है ये क़ुसूर
जिस से कोई जुदा नहीं
इंसान इस लिए इंसान है
इंसान है, खुदा नहीं
शाम को जैसे सूरज भी
तनहा ढलते हैं
ये इश्क़ और ये तन्हाई
सदा साथ ऐसे मिलते हैं
ज़िद तो है ये दिल की मेरे
तुझ को चाहूँ, पा लूँ तुझे
लेकिन गर ये हो ना सके
महसूस कर के जी लूँ तुझे
दरिया के दो किनारे भी ज्यों
संग संग चलते हैं
ये इश्क़ और ये तन्हाई
सदा साथ ऐसे मिलते हैं