Jaane Bhi De Lyrics
- Genre:Acoustic
- Year of Release:2022
Lyrics
जाने भी दे जो हुआ
जाने भी दे जो हुआ
होता है यूँ सदा
ख़्वाहिशें
हुईं धुआँ
चाहा जो
ना मिला
दिल से कर अरमान जुदा
जाने भी दे जो हुआ
बुने इतने सपने सब
हुए गुम कहाँ और कब
लिखे इतने अरमाँ सब
खोए कहाँ, कैसे, कब
जाने कैसे तिल तिल कर
पिघल गए इक इक कर
जाने कैसे तिल तिल कर
पिघल गए इक इक कर
आँसुओं से
धो के देखे
ज़िंदगी के सच्चे रंग
दिल के मान की ख़ातिर
किया तुझ को बेशामिल
ग़ैरतें करें बेबस
छोड़ सब चलें चल अब
दूर ऐसे मंज़र से
दूर ऐसे सपने से
दूर ऐसे मंज़र से
दूर ऐसे सपने से
चाह के भी
दूर हो ना
यादों के वो क़ातिल पल
जाने भी दे जो हुआ
होता है यूँ सदा
ख़्वाहिशें
हुईं धुआँ
चाहा जो
ना मिला
दिल से कर अरमान जुदा
जाने भी दे जो हुआ