Palken Moond Kar Lyrics
- Genre:Acoustic
- Year of Release:2024
Lyrics
पलकें मूँद कर देखा जब इन आँखों ने
ख़ुशबू आपकी आयी इन सासों से
पलकें मूँद कर देखा जब इन आँखों ने
नज़रें झुकी थीं, फिर भी आँखें कुछ कह गयीं
दिल में छुपीं थी, धड़कनें, भागीं फिरीं
मंज़िल मिली उन राहों को तेरी बाहों में
पलकें मूँद कर देखा जब इन आँखों ने
ख़ुशबू आपकी आयी इन सासों से
पलकें मूँद कर देखा जब इन आँखों ने
बातें तुम्हारी मिसरी सी, सुनती रहूँ
नज़रों से तेरी धुल के मैं, अब निखरी हूँ
बिन पंख के उड़ती फिरूँ, जज़्बातों में
पलकें मूँद कर देखा जब इन आँखों ने
ख़ुशबू आपकी आयी इन सासों से
पलकें मूँद कर देखा जब इन आँखों ने