Teri Chah Mein Lyrics
- Genre:Acoustic
- Year of Release:2023
Lyrics
तेरी चाह में
तेरी सोच में
तेरी याद के आग़ोश में
बेचारा दिल है ये बेसुध मेरा
ऐअ काश हो
के तुम हो यहाँ
तेरी आस में
तेरी प्यास में
तेरे ख़ास इस एहसास से
बेचारा दिल है ये बेसुध मेरा
ऐ काश हो
के तुम हो यहाँ
सोए ख़यालों में है तू ही तू
जागे से खाबों में भी रूबरू
तू ही है हमदम
और चाहों का ये मौसम
मौसम ये महका सा
रिम झिम में दहका सा
कुछ कुछ है बहका सा
तेरी याद में
इस रात ने
जाने क्या नए सपने बुने
बेचारा दिल है ये बेसुध मेरा
जो तुम साथ हो
खुश है ख़ुदा
तेरी चाह में
तेरी सोच में
सरगोशियाँ तेरी यादों की
ख़ामोशियाँ अनकही बातों की
खो जाऊँ मैं हर दम
इतनी यादें, फिर भी कम
हज़ारों ख़्वाब नए
बुनने की राहों में
चल आ के महका दे
तेरी आस में
तेरी प्यास में
तेरे ख़ास इस एहसास से
बेचारा दिल है ये बेसुध मेरा
ऐ काश हो
के तुम हो यहाँ
तेरी चाह में
तेरी सोच में
तेरी याद के आग़ोश में
बेचारा दिल है ये बेसुध मेरा
ऐ काश हो
के तुम हो यहाँ
ऐ काश हो
के तुम हो यहाँ
ऐ काश हो
के तुम हो यहाँ