![Bechaini Thodi](https://source.boomplaymusic.com/group10/M00/10/01/58982af1e3d94984b5a139752da4990d_464_464.jpg)
Bechaini Thodi Lyrics
- Genre:World Music/Folklore
- Year of Release:2023
Lyrics
बेचैनी थोड़ी
कुछ गुदगुदी भी
मीठी सी हसरत
आह दबी सी
आँखों में अनबन
नमकीनी नमी
खाबों के बदले
यादें भरी हैं
धीमे से, इक, याद आयी
चुपके से दबे पाओं से
रात की घनी छाओं में
भीनी सी, ख़ुशबू सी छायी
सुबह शाम बदल गए
दिल दिमाग़ भी छल गए
मिला सुकूँ ऐसे,
मिला साहिल बरसों बाद
कोई मायूसी
कुछ दिल्लगी भी
थोड़ी सी ख़ुशी
आँसू की लड़ी
सूखी सी पतझड़
सावन की झड़ी
खाबों के बदले
यादें भरी हैं
सूखा सा, मन, पानी से घिरा
दोनो हाथों से उठा
ओक से पीने लगा
प्यासा था, पर, प्यासा ही रहा
पानी था कुछ रेत सा
मुट्ठियों से रिस गया
ख़ाली हाथों में बचा
वही, ख़ालीपन सूखा सा
सीने में हलचल
बर्फीली कसक
शामिल साँसो में
पोसा इक वहम
पलकें हैं भारी
बोझ सालों के
खाबों के बदले
यादें भरी हैं
बेचैनी थोड़ी
कुछ गुदगुदी भी
खाबों के बदले
यादें भरी हैं
मीठी सी हसरत
आह दबी सी
खाबों के बदले
यादें भरी हैं
आँखों में अनबन
नमकीनी नमी
खाबों के बदले
यादें भरी हैं