![KITANEE BAATEN](https://source.boomplaymusic.com/group10/M00/08/23/646cdf4c2fc846d59c83ae800753c26aH3000W3000_464_464.jpg)
KITANEE BAATEN Lyrics
- Genre:Pop
- Year of Release:2024
Lyrics
कितनी बातें
थीं उससे कहने को
आंखों से आंखों की
मुलाकात हुई चलते चलते
बैठे बैठे दिन रात अकेले
वो बातें बुनूं
कितने ही पूरबी राग में
कितने ही लालिता में
वो बातें खिल उठती हैं
फूलों के बाग में
वो बातें फैल जाती हैं
नीले आसमान में
वो बातें लेकर खेलता हूं
दिल में,
बाहर निकाल कर
दिल ही दिल में
गाता हूं
किसके दिल को बहलाने के लिए
कितनी बातें
थीं उससे कहने को
आंखों से आंखों की
मुलाकात हुई चलते चलते
बैठे बैठे दिन रात अकेले
वो बातें बुनूं