![VO TO MANTEE NAHI](https://source.boomplaymusic.com/group10/M00/08/02/88c8b7e4e1cf4f3b9136887e0d9e541aH3000W3000_464_464.jpg)
VO TO MANTEE NAHI Lyrics
- Genre:Pop
- Year of Release:2024
Lyrics
ना वो तो मानती नहीं ना
ना वो तो मानती नहीं
अगर आँखें चुराओ तो कहती है
"ना, ना, ना"
ना वो तो मानती नहीं ना
वो तो मानती नहीं ना....
जब मैं कहता हूँ "नहीं है रात
मंद हो गया है दीप"
जब मैं कहता हूँ "नहीं है रात
मंद हो गया है दीप"
चेहरे की तरफ देख कर कहती है
"ना, ना, ना"
ना वो तो मानती नहीं ना
वो तो मानती नहीं ना…..
उदास और कमजोर हो कर
पागल हवा में
फागुन ने किया है हाहाकार
फूलों के बाग में
जब मैं कहता हूँ "तो फिर
अब जाना होगा"
जब मैं कहता हूँ "तो फिर
अब जाना होगा"
दरवाजे पर खड़ी हो कर कहती है
"ना, ना, ना"
वो तो मानती नहीं ना
वो तो मानती नहीं ना…….
जब भी मैं समझाने की कोशिश करूँ
वो मुस्कुरा कर कहती है
"ना, ना, ना"
उसके हँसते चेहरे को देख
मैं भी रह जाता हूँ
कुछ कह नहीं पाता हूँ
पर वो तो मानती नहीं ना
वो तो मानती नहीं ना …..
जब मैं कहता हूँ "नहीं है रात
मंद हो गया है दीप"
जब मैं कहता हूँ "नहीं है रात
मंद हो गया है दीप"
चेहरे की तरफ देख कर कहती है
"ना, ना, ना"
ना वो तो मानती नहीं ना
वो तो मानती नहीं ना….
अगर आँखें चुराओ तो कहती है
"ना, ना, ना"
ना वो तो मानती नहीं ना
वो तो मानती नहीं ना
चेहरे की तरफ देख कर कहती है
"ना, ना, ना"
वो तो मानती नहीं
वो तो मानती नहीं ना