![PYAAR SE SAKHEE](https://source.boomplaymusic.com/group10/M00/08/13/0b3eee50839f4db9b69f9c18dc6c70cbH3000W3000_464_464.jpg)
PYAAR SE SAKHEE Lyrics
- Genre:Folk
- Year of Release:2024
Lyrics
प्यार से, सखी, ध्यान से मेरा नाम लिखो
तुम्हारे मन के मंदिर में
मेरे दिल में जो संगीत बज रही है
उसकी ताल सीखो
तुम्हारे चरणों की पायल में
प्यार से थाम कर रखो,
मेरे चहचहाते पंछी को
तुम्हारे महल के आंगन में
याद रखो सखी,
मेरी कलाई की घड़ी बांध कर
तुम्हारे सुनहरे कंगन में
मेरी बेल का एक फूल
कर उठा कर रखो
तुम्हारे बालों के बंधन में
मेरे स्मरण की
शुभ सिंदूर में एक बिंदी बनाओ
तुम्हारे माथे के चंदन में
मेरे दिल की मोहब्बत की मिठास मिला कर रखो
तुम्हारे शरीर की खुशबू में
मेरे मन की मोहक मिठास
तुम्हारे अंग सौंदर्य में समेट लो
प्यार से थाम कर रखो,
मेरे चहचहाते पंछी को
तुम्हारे महल के आंगन में
याद रखो सखी, मेरी कलाई की घड़ी बांध कर
तुम्हारे सुनहरे कंगन में
प्यार से, सखी, ध्यान से मेरा नाम लिखो
तुम्हारे मन के मंदिर में
मेरे दिल में जो संगीत बज रही है
उसकी ताल सीखो
तुम्हारे चरणों की पायल में……