
नज़रे मेरे Lyrics
- Genre:Acoustic
- Year of Release:2024
Lyrics
नज़रे मेरे तुझे ढूँडे
तेरे पास ही मुझे भेजे
कैसी है ये एहसासें
दिल से पूछे तो बोले
तू ही, तू ही
रहता है मेरे दिल में
तुमसे, तुमसे
कहने को ये दिल चले
नज़रे मेरे तुझे ढूँडे
तेरे पास ही मुझे भेजे
कैसी है ये एहसासे
दिल से पूछे तो बोले
तू ही, तू ही
रहता है मेरे दिल में
तुमसे, तुमसे
कहने को ये दिल चले
हर पल तेरे, याद में मन
ना जाने, क्या मीठापन
चैन से ना रहे, मेरा दिल
जीना है कितनी मुश्किल
बसा लूँ मैं, तुझको दिल में
चली आओं, बाहों में
समालू तुझे अपनी हाथों
चलना है, साथ मेरे
तू ही, तू ही
रहता है मेरे दिल में
तुमसे, तुमसे
कहने को ये दिल चले
होंठ ना पारे, ये बातें
जाने कैसे, जज़्बाते
आगे ना बढ़े, कदम मेरे
काटूँ कैसे, ये दूरी
तन्हा तन्हा , रहता हूँ मैं
इंतज़ार की ये घड़ी
दिन भी सजे, रात की जैसे
जब तू हैं, साथ मेरे
तू ही, तू ही
रहता है मेरे दिल में
तुमसे, तुमसे
कहने को ये दिल चले
नज़रे मेरे तुझे ढूँडे
तेरे पास ही मुझे भेजे
कैसी है ये एहसासे
दिल से पूछे तो बोले
तू ही, तू ही
रहता है मेरे दिल में
तुमसे, तुमसे
कहने को ये दिल चले