
Mere Pyaar Lyrics
- Genre:Acoustic
- Year of Release:2014
Lyrics
मेरे प्यार को झूठा ना समझो दिलबर
मेरे दिलबर
हाय मैं खो दूँ सब कुछ तुम्ही पे दिलबर
मेरे दिलबर
मानो मेरे, दिल की ये धडकनें
आजा मेरे, प्यार के गली में
मेरे प्यार को झूठा ना समझो दिलबर
मेरे दिलबर
हाय मैं खो दूँ सब कुछ तुम्ही पे दिलबर
मेरे दिलबर
बेताबी तडपाये तन्हाई मुझे छेडे
प्यारी यें रूस्वायीं
बेचयन यो करता हैं
मेरे यह जवानी का, पहला नशा
मुझे चैन से हे ना, जी लेने दे
मेरे प्यार को झूठा ना समझो दिलबर
मेरे दिलबर
हाय मैं खो दूँ साब कुछ तुम्ही पे दिलबर
मेरे दिलबर
तेरी यें निगाहे, मचलते हवायें
नादान हैं ये बातें, मुझे ये बतायें
मेरे दिल की अरमानों में
तू ही तो हैं
मुझे सिर्फ तेरा ही तो
इंतज़ार हैं
मेरे प्यार को झूठा ना समझो दिलबर
मेरे दिलबर
हाय मैं खो दूँ सब कुछ तुम्ही पे दिलबर
मेरे दिलबर