Pratigya ft. spalati & praosh Lyrics
- Genre:Hip Hop & Rap
- Year of Release:2024
Lyrics
भारत हमारा देश है। हम सब भारतवासी भाई-बहन हैं
हमें अपना देश प्राणों से भी प्यारा है
इसकी समृद्धि और विविध संस्कृति पर हमें गर्व है
हम अपने माता-पिता, शिक्षकों, गुरुजनों का आदर करेंगे,
सबके साथ शिष्ठता का व्यवहार करेंगे
हम इसके सुयोग्य अधिकारी बनने का प्रयत्न, सदा करते रहेंगे
डंडा तो डंडा, लॉजिक न फंडा
मुर्गी पहले आई या आया अंडा
रंगों को, इसपे चढ़ा लो तो झंडा
लोगों को इससे डरा दो तो धंधा
डंडा तो डंडा, लॉजिक न फंडा
मुर्गी पहले आई या आया अंडा
रंगों को, इसपे चढ़ा लो तो झंडा
लोगों को इससे डरा दो तो धंधा
डंडा क्यों चलता है, लाला
हमने सुना है, जो है रखवाला
वही करने वाला है
काम तमाम, सुनो गुलफाम
सुनो गुलफाम, सुनो गुलफाम
जैसे, गर्मी के season में आम
वैसे लाठी चले सुबह शाम
अब ये लाठी रुके
बदमाशी झुके
नही तो, साथी पिटे
सरे आम
कितने वो जो जिंदा नही
बाकियों को चिंता नही
सब गलत
बाकियों को चिंता नही
मतलबी तो सुनता नही।
सच कहो वो चुनता नही।
हम तो बोले
बाकियों को चिंता नही।
अपने देश और देशवासियों के प्रति वफ़ादार रहने की प्रतिज्ञा
करते हैं !
उनके कल्याण और समृद्धि में ही हमारा सुख निहित है !
डंडा तो डंडा, लॉजिक न फंडा
मुर्गी पहले आई या आया अंडा
रंगों को, इसपे चढ़ा लो तो झंडा
लोगों को इससे डरा दो तो धंधा
डंडा तो डंडा, लॉजिक न फंडा
मुर्गी पहले आई या आया अंडा
रंगों को, इसपे चढ़ा लो तो झंडा
लोगों को इससे डरा दो तो धंधा
लोगों के बीच
अटकी है किसकी ज़ुबान
ना जाने किस किस की
बातों पे ध्यान
ना जाने किसके इशारों पे
चुन चुन के हिंसा को चुनते
फिर धंधे तमाम
फंडे तमाम
इनके विचारों में
अंडे तमाम
इन सबके, घर के दालानों में, ईंट
सबके अहातों में डंडे तमाम
पानदान, खानदान, थूकदान, पीकदान
अंजान, बईमान, मेहमान, परेशान
शैतान, हैरान, नादान, निगेहबान
मेज़बान, देखो ये क्या सुन रहा है नौजवान
हम सब, शपथ लेते हैं
वचन लेते हैं, संकल्प लेते हैं
अपने अंतिम प्राण के क्षण तक
इस देश को " Super Hero " बनाने के लिए
बनाए रखने के लिए
लड़ेंगे, मरेंगे, ज़रूरत पड़ी तो, मारेंगे
डंडा तो डंडा, लॉजिक न फंडा
मुर्गी पहले आई या आया अंडा
रंगों को, इसपे चढ़ा लो तो झंडा
लोगों को इससे डरा दो तो धंधा
डंडा तो डंडा, लॉजिक न फंडा
मुर्गी पहले आई या आया अंडा
रंगों को, इसपे चढ़ा लो तो झंडा
लोगों को इससे डरा दो तो धंधा
Super से ऊपर के
Super विचार
ना हो प्रभावित,जो
ऊपर के चार
बाकी जो नीचे हैं
आँखें भी मीचे हैं
मैला उठाते जो
धरती भी सींचे हैं
तीतर के आगे नही
तीतर के पीछे हैं
बोझा उठाते वो
डर डर के जीते हैं
उनको थमा दोगे
उनको थमा दोगे
उनको थमा दोग
सारे तुम हथियार
है ना, है ना, है ना
है ना तेरी बातों में खोट
ऐसा क्यूं छेड़े तू note
करता क्यों हिंसा promote
क्या तेरे दिल में बता
बक, क्या है तेरी रज़ा
इतना तू किस से खफा
ना तू कोई मुस्तफा
ना तू कोई मुस्तफा
ना तू कोई मुस्तफा
(कितने वो जो) जिंदा नही
(बाकियों को) चिंता नही
(सब गलत) ________
बाकियों को चिंता नही
(मतलबी तो) सुनता नही।
(सच कहो वो) चुनता नही।
(हम तो बोले)__________
(बाकियों को) चिंता नही।
Hum logon ko apni raksha, Khud karni padegi
Chorus
Raksha ?
Super villain
हां, agar zarurat padi
तो shastra bhi uthana padega
hum sab ko iske liye Tayyar
rehna chahiye
क्या, डंडे के साथ ?
हां, डंडे के साथ
अगर ज़रूरत पड़े तो
आधुनिक हथियार भी इस्तेमाल में
लाए जा सकते हैं।
हमारा ये संकल्प, पूरा करने के लिए
हमारे लॉर्ड वोल्डेमोट, क्राइम मास्टर गोगो,
हैनिबेल लेक्टर,
तमराज किलविष, गब्बर, कांचा चीना
डार्थ वेडर
और हमारे प्रिय मोगैंबो
हमको शक्ति दे
जय दे, विजय दे
अजय दे, संजय दे
अंजय दे, धनंजय दे
अबे, बंद करो इनका भोंपू
बड़े होकर तो इनकी प्रतिज्ञा ही
बदल गई
ख़ाकसार… रुक… आज तुझे नही छोड़ेंगे…