Happy birthday yaar mere Lyrics
- Genre:Electronic
- Year of Release:2021
Lyrics
मेरे यारा तेरी यारी पे
दो जहां की खुशियां वारी है
हैप्पी बर्थ डे ओ यार मेरे
कहती ये दुनिया सारी है
तू यार है तूझसे बढ कर, कोई न दूजा है मेरा
तकदीर मेरी संवर गयी, जब तूने थामा हाथ मेरा
तेरे संग ही, हंसना रोना है, तूझपे कुर्बा जिंदगानी है
पलके उठाते ही तेरे, सारी ये दुनिया झुक जाये
करती दुवाये रब से मै, जो चाहे तुझको मिल जाये
तेरे बिन तो मै कुछ भी नही ,तेरे संग मेरी कहानी है
दू क्या तुझे उपहार बता, तू रब से मिलि इनायत है
यारी तेरी जो पाई है, मेरे जीवन की नियामत है
Prasann रहे तू हंसती रहे dvp दिल से गाते है