Beta Tu Meri Jaan Hai Lyrics
- Genre:Electronic
- Year of Release:2023
Lyrics
है बड़ी उसकी शरारत, मन बहल जाता है
देख के मासूम चेहरा, दिल पिघल जाता है
घर की रौनक है वही, बेटा तू मेरी जान है
कुल का गौरव,मान भी , बेटा तो घर की शान है
तुझमे बसी है जान मेरी , साँसों का मेरी हिस्सा है
हिम्मत है तू ही हौसला, तुझसे सारा किस्सा है
करते दुआ ये जिंदगी , खुशियों से तेरी भर जाये
कदमो में तेरे हो जहाँ , सच ख्वाब सारे हो जाये