Lado Ki Vidai -Emotions of a Bride ft. Preksha Kochar Lyrics
- Genre:Soul
- Year of Release:2023
Lyrics
आंगन की गोदी में खेली थी में
चौखट से हंस कर के बोली थी में
हूं फिक्र बाबुल की उसमें ढली हूं
में अपनी मां की बड़ी लाडली हूं
वो सारी बातें जब याद आएं
आंखे ये नम है मगर रो ना पाएं
आज से अब से सब से में विदा हो रही हूं
नई जिंदगी में ,कदम रख रही हूं
में ममता की चूनर चली ओढ़ करके
में बाबुल के कांधे से रोई लिपटके
ये एहसास वापस वहां क्या मिलेगा
तू कैसी है लाडो क्या कोई कहेगा
ये रिश्तों की दुनिया समझ में न आई जुड़ी सारी पूंजी क्यूं पल में गवाई
पिया से मिलन है पिता से जुदाई मेरी मां क्या तुजसे हुई में पराई
पिया से मिलन है पिता से जुदाई मेरी मां क्या तुजसे हुई में पराई
विदाई ये कदमों की है सिर्फ मेरी
कभी दिल ये तुमसे जुदा हो ना पाए