Meri Betiyaan... Love For Daughter Lyrics
- Genre:Acoustic
- Year of Release:2023
Lyrics
कोई कहे परियों से प्यारी, कोई कहे, ओ लाडो सुन
झूम उठे अरमान दिलों के, वो मीठी सी मधुर है धुन
रंग बिरंगी तितली सी वो, उसका रंग लगे सब पर
जन्नत सा घर लगता है, ये उसको पास बुलाने पर
ईश्वर की छाया, है बेटी, जिसमे सब पाया, है बेटी
कभी रूठती है, जो वो, कभी सब को मनाती है
जिसके आने से, घर की देहरी, मुस्काती है
बिना बेटी, अधूरा घर, मिलें खुशियां जिसे पाकर
बिना बेटी, अधूरा घर, मिलें खुशियां जिसे पाकर
घर आंगन मांगे, दुआ, तब बेटी आती है
जिसके आने से, घर की देहरी, मुस्काती है
जिसके संग प्यारी लगती है, इस घर की सारी यादें
मत्थम मत्थम मुस्काएं, सब जब करती है, वो बातें
किस्मत वाले ही पाते है, बेटी सा अनमोल रतन
एक नहीं, दो परिवारों का, बेटी नाम करे रोशन
संस्कारों का घर, है बेटी
हमें नाज है जिस पर, है बेटी
सोचूं दूर वो जायेगी तो, आंख भर आती है
जिसके आने से, घर की, देहरी, मुस्काती है
बिना बेटी, अधूरा घर, मिलें खुशियां जिसे पाकर
बिना बेटी, अधूरा घर, मिलें खुशियां जिसे पाकर
घर आंगन, मांगे दुआ, तब बेटी आती है
जिसके आने से, घर की, देहरी मुस्काती है