Teri Meri Zindagi Lyrics
- Genre:Pop
- Year of Release:2020
Lyrics
तेरी मेरी ज़िंदगी
वो दिन आज भी याद हैं,
जब पहली बार नज़रें मिलीं,
दिल की धड़कने ख़्वाब होकर
बंद पालकोंने महसूस की
मेरी पहचान अब तुझसे अलग ना रही
हर साँस अब लगे है नयी
फिर मेरी राह को तुझसे जोड़कर
एक हसीन दास्ताँ बन गयी
ज़िंदगी, ज़िंदगी, ज़िंदगी...
तेरी मेरी मेरी तेरी
ज़िंदगी, ज़िंदगी, ज़िंदगी...
तेरी मेरी मेरी तेरी ज़िंदगी
कुछ नन्हें क़दमों से,
उन ख़्वाबों का दीदार हुआ
नम आँखोंने फिर
एक ख़ालिस लम्हा जी लिया
अब उन लड़खड़ाते नन्हें क़दमों को
ख़ुद अपनी चाल ढूँढनी है
दुनिया की अनगिनत ख़ूबसूरत राहों से
अपनी एक राह चुन्नी है
ज़िंदगी, ज़िंदगी, ज़िंदगी...
तेरी मेरी मेरी तेरी
ज़िंदगी, ज़िंदगी, ज़िंदगी...
तेरी मेरी मेरी तेरी ज़िंदगी
वो प्यार के लम्हे फिर जे ले ज़रा
घुल जाए दोनों इस तरह
तू तू रही
मैं मैं रहा
हर पल लगता है अब नया
ज़िंदगी, ज़िंदगी, ज़िंदगी...
तेरी मेरी मेरी तेरी
ज़िंदगी, ज़िंदगी, ज़िंदगी...
तेरी मेरी मेरी तेरी
हाँ तेरी मेरी मेरी तेरी
बस, तेरी मेरी मेरी तेरी ज़िंदगी