
Taandav ft. Geet Sagar (Awwaaz) Lyrics
- Genre:EDM
- Year of Release:2025
Lyrics
जटाटवीगलज्जलप्रवाहपावित स्थले
गलेऽवलम्ब्यलम्बितांभुजङ्गतुङ्गमालिकाम्
डमड्डमड्डमड्डमन्निनादवड्डमर्वयं
चकारचण्डताण्डवंतनोतुनः शिवःशिवम्
जटाकटाहसम्भ्रमभ्रमन्निलिम्पनिर्झरी
विलोलवीचिवल्लरीविराजमानमूर्धनि
धगद्धगद्धगज्ज्वलल्ललाटपट्टपावके
किशोरचन्द्रशेखरे रतिः प्रतिक्षणं मम
कण कण में शिव बेस
फिर भी विरक्त हैं
ये जीवन है माया
बस शिव ही सत्य है
कण कण में शिव बेस
फिर भी विरक्त हैं
ये जीवन है माया
बस शिव ही सत्य है
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
डम डम डमरू बजा जो
बम बम गूंजी सदा जो
भोले ने नैन खोले
धम धम नाची धारा जो
ऐसा बैरागी जो चाहे तो कुछ ना
और फिर गर जागे तो प्रेमी सी तृष्णा
रहता श्मशान में अपनी ही तान में
बसते है भोले के प्राण सती के प्राण में
भोले भंडारी की भक्ति में डूबा जो
शिव को समर्पित है जो
कहती है सारी ये सृष्टि गरज के
ऐसे पुजारी की जय हो
कण कण में शिव बेस
फिर भी विरक्त हैं
ये जीवन है माया
बस शिव ही सत्य है
कण कण में शिव बेस
फिर भी विरक्त हैं
ये जीवन है माया
बस शिव ही सत्य है
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय