Dil Ye Diwani Si (An AI Assisted Creation) Lyrics
- Genre:Pop
- Year of Release:2024
Lyrics
दिल ये दीवानी सी, पुरानी सी, कहानी कह रहा,
धड़कन बिना बोले, चले हौले, सुने वो दास्तां
यादों की बस्ती में ही मस्ती, अपनी हस्ती ढूंढता
ऐसा है कोई जो, दिल जिसको, है मिस तो कर रहा
ऐसा है कोई जो, दिल जिसको, है मिस तो कर रहा
यादों की बगिया में से फूल जो चुने
तेरे रंग-ओ-बू से मेरे सारे पल खिले
काँटों भरी राह पे भी था मैं जब चला
तेरे पैर ही थे मेरे पैरों के तले
तुझ से ही मेरा जीवन
बन गया है ऐसा गुलशन
फूल चाहे मुरझा जाएं
जाए न ये रंगों का धन
दिल ये दीवानी सी, पुरानी सी, कहानी कह रहा,
धड़कन बिना बोले, चले हौले, सुने वो दास्तां
यादों की बस्ती में ही मस्ती, अपनी हस्ती ढूंढता
ऐसा है कोई जो, दिल जिसको, है मिस तो कर रहा
ऐसा है कोई जो, दिल जिसको, है मिस तो कर रहा
जुदा होके होगा जीना सोचा ही नहीं
तुमसे ही जुड़ी है मेरी आदतें सभी
बिन तुम्हारे जीना हमको पड़ गया मगर
जाना अब की वो तो हमको आता ही नहीं
मुस्कुराऊं भी तो कैसे
हंसी मेरी थी बस तुमसे
सांसें चल रही हैं लेकिन
ज़िंदगी कहें हम कैसे
दिल ये दीवानी सी, पुरानी सी, कहानी कह रहा,
धड़कन बिना बोले, चले हौले, सुने वो दास्तां
यादों की बस्ती में ही मस्ती, अपनी हस्ती ढूंढता
ऐसा है कोई जो, दिल जिसको, है मिस तो कर रहा
ऐसा है कोई जो, दिल जिसको, है मिस तो कर रहा