Na Bhooloon Main Lyrics
- Genre:Gospel
- Year of Release:2024
Lyrics
ना भूलूं मैं जो भी तूने
मेरे लिए ही किया है
तेरा होकर ही जियूं मैं
इतनी सी बस ये दुआ है
मेरी ये ज़िंदगी तेरी अमानत है
लब से जो निकले मेरे तेरी इबादत है
मेरी ये ज़िंदगी तेरी अमानत है
लब से जो निकले मेरे तेरी इबादत है
तूने कराया जो करता गया हूँ मैं
राहें थीं मुश्किल फिर भी चलता रहा हूँ मैं
जो कुछ भी हासिल है तेरी बदौलत है
जाना कि साथ तेरा ही सच्ची दौलत है
ना होकर भी मुझको तूने
रहमत के काबिल कर दिया है
मेरी ये ज़िंदगी तेरी अमानत है
लब से जो निकले मेरे तेरी इबादत है
मेरी ये ज़िंदगी तेरी अमानत है
लब से जो निकले मेरे तेरी इबादत है
अब तो बस इतना ही चाहूंगा हर पल मैं
तू ही हो हमराही जीवन की राहों में
अब तक जिसने मेरी बिगड़ी बनाई है
रखना तुम हर दम मुझको अपनी पनाहों में
इस जग से ही मुझको तूने
जन्नत में शामिल कर दिया है
तेरा होकर ही जियूं मैं
इतनी सी बस ये दुआ है
मेरी ये ज़िंदगी तेरी अमानत है
लब से जो निकले मेरे तेरी इबादत है
मेरी ये ज़िंदगी तेरी अमानत है
लब से जो निकले मेरे तेरी इबादत है