Murli Wale Mere Lyrics
- Genre:Country
- Year of Release:2024
Lyrics
गीतः मुरली वाले मेरे बंसीवाले मेरे
गायक एवं गीतकारः श्री पारस भाई जी
श्री राधे राधे राधे श्री राधे राधे राधे
श्री राधे श्री राधे श्री राधे ऽऽऽ
मुरली वाले मेरे
मुरली वाले मेरे
मुरली वाले मेरे बंसी वाले मेरे
जो तू है संग तो, दुनियाा मेरी है
जो तू नहीं राधे, कुछ भी नहीं है
मुरली वाले मेरे
मुरली वाले मेरे
मुरली वाले मेरे बंसी वाले मेरे
जो तू है संग तो, दुनिया मेरी है
जो तू नहीं राधे, कुछ भी नहीं है
मुरली वाले मेरे
मुरली वाले मेरे
मुरली वाले मेरे बंसी वाले मेरे.....
होश गंवायें प्रेम में ढूंढे, तुझको दर दर पे श्री राधे
होश गंवायें प्रेम में ढूंढे, तुझको दर दर पे श्री राधे
दर्श दिखा दे कान्हा देखूं, तुझको जी भर भर के
मेरे जैसे होंगे लाखों, कोई भी तुझसा नहीं है
मुरली वाले मेरे बंसी वाले मेरे
जो तू है संग तो, दुनिया मेरी है
जो तू नहीं राधे, कुछ भी नहीं है
मुरली वाले मेरे
मुरली वाले मेरे
मुरली वाले मेरे बंसी वाले मेरे.....
अनुपम अद्भुत सुन्दर हैं, तेरे दो नैना श्री राधे
अनुपम अद्भुत सुन्दर हैं, तेरे दो नैना श्री राधे
आये कैसे बिन तेरे दिल को मेरे चैना
तू ही दर्द है मेरे दिल का, मेरी दवा भी तू ही है
मुरली वाले मेरे बंसी वाले मेरे
जो तू है संग तो, दुनिया मेरी है
जो तू नहीं राधे, कुछ भी नहीं है
मुरली वाले मेरे
मुरली वाले मेरे
मुरली वाले मेरे बंसी वाले मेरे.....
तुझसे ही तो रोशन है, बगिया जीवन की श्री राधे
तुझसे ही तो रोशन है, बगिया जीवन की श्री राधे
ये जो तेरी आँखे हैं, शोला शबनम की
यहीं पर है मुझको जीना, और मरना भी यहीं है
मुरली वाले मेरे बंसी वाले मेरे
जो तू है संग तो, दुनिया मेरी है
जो तू नहीं राधे, कुछ भी नहीं है
मुरली वाले मेरे
मुरली वाले मेरे
मुरली वाले मेरे बंसी वाले मेरे.....
मुरली वाले मेरे बंसी वाले मेरे
जो तू है संग तो, दुनिया मेरी है
जो तू नहीं राधे, कुछ भी नहीं है
मुरली वाले मेरे
मुरली वाले मेरे
मुरली वाले मेरे बंसी वाले मेरे
मुरली वाले मेरे बंसी वाले मेरे
मुरली वाले मेरे बंसी वाले मेरे