Mera Rab Meri Maa Lyrics
- Genre:Folk
- Year of Release:2024
Lyrics
गीतः जय माँ जय मा
गीतकार एवं गायकः पारस भाई जी
जय माता दी आपको
हम सभी अपनी माँ से बेहद प्रेम करते हैं और यह भजन मेरी माँ के लिए है पदंिबज मेरी मम्मी के लिए भी है
बल्कि हम सब की माँ के लिए है क्योंकि माँ से ही संसार यह शुरू होता है और माँ ही हमें यह जनम देती है
तो उस माँ के लिए एक छोटी सी भेंट
माँवा बच्चेयां दे दुखां दियां लेनियाँ बलावां माये
लग्गड़ न देणी तत्तियाँ वावां नि माये सा त्तों मुख न मोड़
अस्सी खड़े हाथ जोड़
नि माये सा त्तों मुख न मोड़ अस्सी खड़े हाथ जोड़
हो ओ
मेरी तान दुनिया वी तेरे च समायी माये हुण मैं कड़े तीरथ वाल जावां
नि माये रुसी न तू होर साड्डा दिल कमजोर
नि माये रुसी न तू होर साड्डा दिल कमजोर
पुत्त कपुत्त हुन्दे सुणिऐ नि माये पर मावां न हुन्दियां कुमावां
नि माये अस्सी कमजोर साडी तेरे हाथ डोर
नि माये अस्सी कमजोर साडी तेरे हाथ डोर
दुनिया दे रब दा पता नी मेरा रब तां मेरी माये कानू ना शुक्र मनावां
नि माये मैं तो मुख ना मोड़ मेरा चलदा ना जोर
नि माये मैं तो मुख ना मोड़ मेरा चलदा ना जोर