Shyam Prabho Lyrics
- Genre:Folk
- Year of Release:2024
Lyrics
गीतः श्याम प्रभु
गीतकार, संगीतकार एवं गायकः पारस भाई जी
कोरसः श्याम प्रभु श्याम प्रभु
श्याम प्रभु श्याम प्रभु
आये हैं तेरे नाम दिवाने, आये हैं तेरे नाम दिवाने
आये हैं तेरे नाम दिवाने, आये हैं तेरे नाम दिवाने
तेरी महफिल में गाने, आये हैं तेरे नाम दिवाने
तेरी महफिल में गाने, आये हैं तेरे नाम दिवाने
कोरसः आये हैं तेरे नाम दिवाने, आये हैं तेरे नाम दिवाने
तेरी महफिल में गाने, आये हैं तेरे नाम दिवाने
तेरियां मोहब्बतां तेरियां मोहब्बतां
तेरियां मोहब्बतां तेरियां मोहब्बतां
तेरियां मोहब्बतां च आज ऐसा नचणा
अस्सा आज श्याम दे मुखड़े नू तकना
कोरसः अस्सा आज श्याम दे मुखड़े नू तकना
अस्सा आज श्याम दे मुखड़े नू तकना
तेरियां मोहब्बतां च आज ऐसा नचणा
अस्सा आज श्याम दे मुखड़े नू तकना
नशा तेरा चढ़ने लगा है, वजन मेरा बढ़ने लगा है
नशा तेरा चढ़ने लगा है, वजन मेरा बढ़ने लगा है
मैं तुझमें ऐसी खोई रही ना सुध बुध कोई
मैं तुझमें ऐसी खोई रही ना सुध बुध कोई
कोरसः आये हैं तेरे नाम दिवाने, आये हैं तेरे नाम दिवाने
तेरी महफिल में गाने, आये हैं तेरे नाम दिवाने
श्याम प्रभु श्याम प्रभु श्याम प्रभु श्याम प्रभु
श्याम प्रभु ही सब देने वाला
श्याम प्रभु ही सब लेने वाला
कोरसः श्याम प्रभु ही सब देने वाला
श्याम प्रभु ही सब लेने वाला
श्याम प्रभु ही सब देने वाला
श्याम प्रभु ही सब लेने वाला
तरकश में तीन तीर है वही दुनिया का पीर है
तरकश में तीन तीर है वही दुनिया का पीर है
जो है हारे का सहारा वो खाटू श्याम हमारा
जो है हारे का सहारा वो खाटू श्याम हमारा
कोरसः आये हैं तेरे नाम दिवाने, आये हैं तेरे नाम दिवाने
तेरी महफिल में गाने, आये हैं तेरे नाम दिवाने
तुझसे ही होली तुझसे ही होली
तुझसे ही होली तुझसे ही होली
तुझसे ही होली मेरी तुझसे दीवाली
दिल में पधारो मेरा कमरा है खाली
कोरसः दिल में पधारो मेरा कमरा है खाली
दिल में पधारो मेरा कमरा है खाली
तुझसे ही होली मेरी तुझसे दीवाली
दिल में पधारो मेरा कमरा है खाली
जो काली कमली वाला वही मेरा रखवाला
जो काली कमली वाला वही मेरा रखवाला
वो दिल ना दुखने देता वो सर ना झुकने देता
वो दिल ना दुखने देता वो सर ना झुकने देता
कोरसः आये हैं तेरे नाम दिवाने, आये हैं तेरे नाम दिवाने
तेरी महफिल में गाने, आये हैं तेरे नाम दिवाने
आये हैं तेरे नाम दिवाने, आये हैं तेरे नाम दिवाने
कोरसः आये हैं तेरे नाम दिवाने, आये हैं तेरे नाम दिवाने
तेरी महफिल में गाने, आये हैं तेरे नाम दिवाने
कोरसः आये हैं तेरे नाम दिवाने आये हैं तेरे नाम दिवाने
तेरी महफिल में गाने, आये हैं तेरे नाम दिवाने