Bholenath Ji Mohe Bhul Na Jana Lyrics
- Genre:Country
- Year of Release:2024
Lyrics
गीतः भोलेनाथ जी मन्ने भूल न जाना
गीतकार एवं गायकः पारस भाई जी
भोलेनाथ जी
भोलेनाथ जी मन्ने भूल न जाना
मोहे छोड़कर कहीं दूर न जाना
भोलेनाथ जी मन्ने भूल न जाना
मोहे छोड़कर कहीं दूर न जाना
दिल की धड़कन बोले बम बम भोले जी
भोले की सरकार हर जनम मिले जी
भोलेनाथ जी मन्ने भूल न जाना
मोहे छोड़कर कहीं दूर न जाना
कहीं दूर न जाना
कहीं दूर न जाना
हम हैं तुम्हारे और तुम हो हमारे
शक न हमें कोई बाबाजी
तुझ में समायें और तुझ में रमायें
यही एक अभिलाषा जी
तेरे प्यार में हमें खो है जाना
कोई फिक्र नहीं क्या कहे जमाना
भोलेनाथ जी मन्ने भूल न जाना
मोहे छोड़कर कहीं दूर न जाना
तुझ बिन कोई न मेरा सहारा
क्यों कहीं अर्जी लगाऊं मैं
महादेव जब संग हैं मेरे
दुनिया से लड़ जाऊं मैं
तेरी माया को कोई न जाना
तेरे बिन लागे सब कुछ बेगाना
भोलेनाथ जी मन्ने भूल न जाना
मोहे छोड़कर कहीं दूर न जाना
मेरे पिता को मानने वाला
काँटों पर आराम करे
अंगारों पे सो जाए वो
हर मुश्किल आसान लगे
अपना रिश्ता है सदियों पुराना
भोले का दरबार अपना ठिकाना
भोलेनाथ जी मन्ने भूल न जाना
मोहे छोड़कर कहीं दूर न जाना
पत्थर को हीरा बनाया
उसने मुझे निखारा जी
महादेव ने अपने हाथों
हर पल मुझे संवारा जी
बस इतना सा है मेरा अफसाना
भोले के चरणों में मुझको है जाना
भोलेनाथ जी मन्ने भूल न जाना
मोहे छोड़कर कहीं दूर न जाना
दिल की धड़कन बोले बम बम भोले जी
भोले की सरकार हर जनम मिले जी
भोलेनाथ जी मन्ने भूल न जाना
मोहे छोड़कर कहीं दूर न जाना
कहीं दूर न जाना
कहीं दूर न जाना
कहीं दूर न जाना
कहीं दूर न जाना