Gopala Mere Ghar Aaya | Sheetal Pandey Lyrics
- Genre:Acoustic
- Year of Release:2024
Lyrics
मैं तो भर-भर के बाटु बधाई
गोपाला मेरा घर आया
गोपाला मेरा घर आया...
मेरा लाला मेरे घर आया
मैं तो घर-घर में बाटू मिठाई
गोपाला मेरा घर आया
बरसों से सोए मेरे भाग्य है जागे
आज खुले हैं मेरी मन्नत के धागे
दुनिया का पालक मेरे पलने में झूले
हर सुख छोड़ू मैं तो इस सुख के आगे
आंखें खुशियों से मेरी भर आई
गोपाला मेरा घर आया
खुशियों से आज मेरा आंगन खिला है
सेवा का देखो मुझे ये फल मिला है
गोद में मेरी सोया मेरा कन्हैया
कितने नसीबो वाला आंचल मिला है
"सोनू" किस्मत भी मेरी इतराई
गोपाला मेरा घर आया