Sacha Tera Darbar Lyrics
- Genre:Acoustic
- Year of Release:2024
Lyrics
अपनी सेवा दे कर मुझको किया बहुत उपकार
साची है प्रीत तुम्हारी साँचा तेरा दरबार
बड़भागी ही तेरी सेवा पाते हैं
किस्मत वाले ही तेरे गुण गाते हैं
जाने कौन से कर्म का मुझको
मिला है यह उपहार
हर ग्यारस पर दर्शन तेरा पाता हूं
खुशी के मारे फूला नहीं समाता हूं
सारी खुशियां एक तरफ है
तेरा एक तरफ दीदार
प्रेमी चाकर बेटा या फिर दीवाना
दुनिया ने मुझे तेरे नाम से ही जाना
चरणों में तेरे नकमस्तक है
सोनू का परिवार