MERI JINDGI TU Lyrics
- Genre:Acoustic
- Year of Release:2024
Lyrics
तुम ही पहले हो मेरे जीवन में ,
सब तेरे बाद है
बेस्वादी सी, जिंदगानी में ,
तुमसे ही स्वाद है
ये सुबह की रौनक ये मुस्कान दिन की
ये जो चैन की रैन है
ये सारा असर है तुम्हारी कृपा का
ये सब कुछ तेरी दैन है
पूरे समर्पण से इस मन के दर्पण से
मैंने तो यह कह दिया
मेरी जिंदगी तू ...
मेरी हर खुशी तू ....
तेरे वास्ते ही गाता रहूंगा..
आता रहूंगा...
दर पे तेरे....
.......................
जय श्री श्याम