
Kal Raat Tum Kahaan The Lyrics
- Genre:World Music/Folklore
- Year of Release:2024
Lyrics
ये सुबह सुबह चेहरे की रंगत उड़ी हुई
कल रात तुम कहाँ थे बताना सहीह सहीह
ये सुबह सुबह चेहरे की रंगत उड़ी हुई
कल रात तुम कहाँ थे बताना सहीह सहीह
कल रात तुम कहाँ थे बताना सहीह सहीह
कहना ग़लत ग़लत तो छुपाना सहीह सहीह
कहा जो उस ने बताना सहीह सहीह
कहना ग़लत ग़लत तो छुपाना सहीह सहीह
कहा जो उस ने बताना सहीह सहीह
कल रात तुम कहाँ थे बताना सहीह सहीह
दिल ले के मेरा हाथ में कहते हैं मुझ से वो
क्या लोगे इस का दाम बताना सहीह सहीह
दिल ले के मेरा हाथ में कहते हैं मुझ से वो
क्या लोगे इस का दाम बताना सहीह सहीह
कल रात तुम कहाँ थे बताना सहीह सहीह
आँखें मिलाओ ग़ैर से दो हम को जाम-ए-मय
साक़ी तुम्हें क़सम है पिलाना सहीह सहीह
आँखें मिलाओ ग़ैर से दो हम को जाम-ए-मय
साक़ी तुम्हें क़सम है पिलाना सहीह सहीह
कल रात तुम कहाँ थे बताना सहीह सहीह