
Zaroori To Nahi Lyrics
- Genre:World Music/Folklore
- Year of Release:2024
Lyrics
उनको भी,
हमसे मोहब्बत हो,
जरूरी तो नहीं ||
एक सी,
दोनों की हालत हो,
जरूरी तो नहीं ||
हमारी सांसों में,
घुली है,
उनकी खुशबू ||
उनकी हवाओं में,
हमारी महक हो,
जरूरी तो नहीं ||
उनको भी,
हमसे मोहब्बत हो,
जरूरी तो नहीं ||
एक सी,
दोनों की हालत हो,
जरूरी तो नहीं ||
हमारी आँखों में,
बसता है,
उनका चेहरा ||
उनकी नजरों में,
हमारी परछाई हो,
जरूरी तो नहीं ||
हमारी आवाज में,
गूंजती है,
उनकी पुकार ||
उनके लफ्जों में,
हमारी बात हो,
जरूरी तो नहीं ||
उनको भी,
हमसे मोहब्बत हो,
जरूरी तो नहीं ||
एक सी,
दोनों की हालत हो,
जरूरी तो नहीं ||
हमारी राहों में,
उनके ही,
कदमों के निशान ||
उनकी मंजिल में,
हमारी चाहत हो,
जरूरी तो नहीं ||
हमारी तन्हाइयों में,
गूंजती है,
उनकी आवाज ||
उनकी खामोशी में,
हमारी चाहत हो,
जरूरी तो नही ||
उनको भी,
हमसे मोहब्बत हो,
जरूरी तो नहीं ||
एक सी,
दोनों की हालत हो,
जरूरी तो नहीं ||