Hans! Lyrics
- Genre:Alternative
- Year of Release:2024
Lyrics
चल एक दफा तो मान भी लूँ कि मैं
कुछ ज़्यादा ही हस्ता फिर रहा हूँ मैं
क्या आज है वो हसींन सी सुबह
गायब मेरे सर पे से ग़म का साया
चल एक दफा तो मान भी लिया
खुश हूँ मैं, तुझे यही तो था सुन्ना?
पर मेरा दिल ख़ुशी से भी घबराये
बेचारा पूछ रहा है तब से...
इन् खुशियों का क्या करते हैं?
इन् खुशियों का क्या करते हैं?
इन् खुशियों का क्या करते हैं?
रख ले, खुशियां रख ले तू
रख ले, खुशियां रख ले तू
रख ले, खुशियां रख ले तू
ये घर बनते हैं टूटने के लिए
आशिक़ मिलते हैं रूठने के लिए
यादों को करके इकट्ठा मैं आऊं
दिल तोड़के अब सबका मैं गाउँ
माँ कहती है तू हस्ता क्यों नहीं!
तेरा चेहरा ऐसा सा तो था नहीं
ये सुनकर मैंने भी मुस्कुरा दिया
खाली झोली रखके सामने पुछा...
इन् खुशियों का क्या करते हैं?
इन् खुशियों का क्या करते हैं?
इन् खुशियों का क्या करते हैं?
रख दे, खुशियां रख दे तू
रख दे, खुशियां रख दे तू
रख दे, खुशियां रख दे तू
रख दे, इस झोली में
रख दे, खुशियां रख दे तू
रख दे, खुशियां रख दे तू
रख दे, खुशियां रख दे तू
रख दे, मेरी माँ
रख दे, खुशियां रख दे तू
रख दे, इस झोली में
रख दे, खुशियां रख दे तू
रख दे, मेरी माँ
रख दे, खुशियां रख दे तू
रख दे, इस झोली में
रख दे, खुशियां रख दे तू
रख दे, मेरी माँ...