Ek Ho Gaye Hum ft. Prarthna Kapur Lyrics
- Genre:Alternative
- Year of Release:2024
Lyrics
खो गयी हूँ मैं तेरी आँखों में (आँखों में)
लिपटी हूँ मैं तेरी बाहों में (बाहों में)
फ़िर से मिलने के जो वादें किये
अलग हो जायेंगे सुबह ये रास्ते
ये रास्ता रुक गया
ये रात भी ढल रही
पर तू चाहे जाए कहीं
मैं भी तेरे संग वहीं
और ऐसे ही मिलें हम
मिलकर एक हो गए हम
तुझसे दूर पर ना होंगे जुदा हम
ऐसे ही मिलें हम
तेरे साथ अब मैं जी रही हूँ
तेरे साथ अब मैं जी रही हूँ
और तेरे साथ ही जियूँगा मैं हमेशा
और तेरे साथ ही जियूँगा मैं हमेशा