![Haseen Hai](https://source.boomplaymusic.com/group10/M00/07/16/d61c79039c31437683c07d0cfadb2aa0_464_464.jpg)
Haseen Hai Lyrics
- Genre:Acoustic
- Year of Release:2023
Lyrics
मुझे तुम से ज़्यादा
मुझे तुम से ज़्यादा तुम्हारी आखो पर वरोसा
क्यूंकि तुम्हारी जबान कुछ और ही बताए
जब पूछा करो सवाल तुम से तो चुप ना रहा करो
जब देखा करो उन आखों में तो आखे छुपाया ना करो
जब पूछा करो सवाल तुम से तो चुप ना रहा करो
पता है तुम्हारा दिल हर जगा से है तूटा
क्या मुझसे तुपा कर ये कुछ फायदा तुम है
मैं हूं यहाँ पर देखता तुमको हसती तो हो पर खुलके कभी नहीं
हसती तो हो पर खुलके कभी नहीं
ये जूठी तुमारी जजबात पर लगाम लगाना सीखो
आओ जोडे फिर से हो तूटा हुआ एक दिल को
जब पूछा करो सवाल तुम से तो चुप ना रहा करो
जब दिखा करो नाखो में तु आखी चुपाया ना करो
जब दिखा करो नाखो में तु आखी चुपाया ना करो
मैं हूँ यहाँ पर देखता तुमको हसती तो हो पर खुलके कभी नहीं
हसती तो हो पर खुलके कभी नहीं
तु दर्द है हसीन है इश्क है मेरा
तु दर्द है हसीन है इश्क है मेरा
तु दर्द है हसीन है इश्क है मेरा