NaHota Pyaar Lyrics
- Genre:Pop
- Year of Release:2023
Lyrics
तेरे सिवा किसी और तेरे सिवा किसी और
तेरे सिवा किसी और को देखा नहीं हमने
सूख गए है फूल फेका नहीं हमने
ये फूल को देखकर गम को जाते हैं भूल
वो बातों को सोचकर होने लगते हैं गुम
ये कैसी चीजे बनाई तूने खुदा
क्यूं होता प्यार हमें ये तू बता
नहोता प्यार नहोती आदे
नहोता दिल नरूना पड़ता हमें
नहोता प्यार नहोती आदे
नहोता दिल नरूना पड़ता हमें
मेरे आशु तेरी चाहत को खरीद ना सकी
लोगों की जूठी बाते तुझे उनका बना गई
हर जखम तेरी मुझ पे महरबानी
ये जिन्दगी मेरी अधूरी कहानी
मिटा देता अपनी सीने से हर दर्ड
बस उसकी आखरी निसानी
ये कैसी चीजें बनाई तुने खुदा
क्यूँ होता प्यार हमें? ये तु बटा
न होता प्यार, न होती यादे
न होता दुख, न रोना पड़ता हमें
न होता प्यार, न होती यादे
न होता दुख, न रोना पड़ता हमें
क्यूँ सच्चे प्यार करने वालों को पढ़ता रोणा
ये सच्ची महौबद, कभी उसे जा के रुना
ये सच्ची महौबद है, ये मेरी महौबद है
ये मेरी महोबद है