Ghar Ye Hamara Lyrics
- Genre:World Music/Folklore
- Year of Release:2023
Lyrics
घर ये हमारा
छोटा सा प्यारा
इस में बसा है
संसार सारा
सोने सा सुंदर
हीरे सा न्यारा
रहते हैं इसमें
चंदा और तारा
घर ये हमारा
छोटा सा प्यारा
जग मैं नहीं है
ऐसा कोई दूजा
करते हरदम हैं
हम इसकी पूजा
है घर ये सुंदर
स्वर्ग हमारा
हैं सभी अपने
न कोई पराया
घर ये हमारा
छोटा सा प्यारा
ये आशियाना
दुनिया से न्यारा
सारे जहाँ से
लगता है प्यारा
कोई क्या समझे
कोई क्या जाने
क्यूं इस घर के
हम हैं दीवाने
घर ये हमारा
छोटा सा प्यारा
कोई ये माने
चाहे ना माने
दिलों का है ये
संगम हमारा
स्वागत ही होगा
इसमें तुम्हारा
आना पड़ेगा
इसमें दुबारा
घर ये हमारा
छोटा सा प्यारा
पूछोगे इसमें
ऐसा भी क्या है
समझना इसको
बड़ा आसान है
छोटा सा दिल ही
घर है हमारा
ना है डिपाजिट
ना कोई भाड़ा
घर ये हमारा
छोटा सा प्यारा
इसमें बसा है
संसार सारा
घर ये हमारा
छोटा सा प्यारा