Jab Bhi Khyaal Tumhara Aata Hai Lyrics
- Genre:World Music/Folklore
- Year of Release:2023
Lyrics
जब भी ख्याल तुम्हारा आता है
मीठी सी मुस्कान दे जाता है
जब भी ख्याल तुम्हारा आता है
मीठी सी मुस्कान दे जाता है
धड़कनें तेज हो जाति हैं
यादों में मन ये खो जाता है
जब भी ख्याल तुम्हारा आता है
मीठी सी मुस्कान दे जाता है
काश वो वक्त फिर से आ जाता है
और मैं तुमसे ये कह पाता
काश वो वक्त फिर से आ जाता है
और मैं तुमसे ये कह पाता
के कितनी खूबसूरत हो तुम
दिल मैं बसी एक मूरत हो तुम
जब भी ख्याल तुम्हारा आता है
मीठी सी मुस्कान दे जाता है
मन के कोने में हैं अरमान मचलते
जीवन भर काश हम साथ चलते
मन के कोने में हैं अरमान छूते
जीवन भर काश हम साथ चलते हैं
पास नहीं हो मेरे तो क्या
यादें तो होंगी तुम्हारी सदा
जब भी ख्याल तुम्हारा आता है
मीठी सी मुस्कान दे जाता है
धड़कनें तेज हो जाति हैं
यादों में मन ये खो जाता है
जब भी ख्याल तुम्हारा आता है
मीठी सी मुस्कान दे जाता है