Sitare To Aasmaan Par Lyrics
- Genre:World Music/Folklore
- Year of Release:2022
Lyrics
सितारे तो आसमान पर
लाखों हैं मगर
अनोखा तो चंदा एक ही है
अनोखा तो चंदा एक ही है
चेहरे तो यहाँ पर
हज़ारों हैं मगर
मुझे आता नज़र एक ही है
मुझे आता नज़र एक ही है
जब देखा तुम्हें तो हुआ यूं असर
के तुम बन गए मेरे हमसफ़र
और दिल ये कहने लगा है
के साथी तो इस जहाँ में
कई मिलते हैं मगर
इस दिल का सहारा एक ही है
इस दिल का सहारा एक ही है
जन्मों तक रहे साथ तेरा मेरा
और डूबे रहें प्यार में हम सदा
बस मेरी तो है येही दुआ
के निकले जब दम ये मेरा
बाहें हो तेरी अगर
इस दिल की तमन्ना एक ही है
इस दिल की तमन्ना एक ही है
सितारे तो आसमान पर
लाखों हैं मगर
अनोखा तो चंदा एक ही है
अनोखा तो चंदा एक ही है