![Lagta Nahi Hai Dil Mera (Ujde Dayar)](https://source.boomplaymusic.com/group10/M00/12/07/4be6066889784cf6b8a4671a5e01603a_464_464.jpg)
Lagta Nahi Hai Dil Mera (Ujde Dayar) Lyrics
- Genre:Acoustic
- Year of Release:2022
Lyrics
लगता नहीं है जी मेरा उजड़े दयार में
किस की बनी है आलम-ए-नापायेदार में
कह दो इन हसरतों से कहीं और जा बसें
इतनी जगह कहाँ है दिल-ए-दाग़दार में
उम्र-ए-दराज़ माँग कर लाये थे चार दिन
दो आरज़ू में कट गये दो इन्तज़ार में
कितना है बदनसीब "ज़फ़र" दफ़्न के लिये
दो गज़ ज़मीन भी न मिली कू-ए-यार में