SAKHTABAND Lyrics
- Genre:Hip Hop & Rap
- Year of Release:2022
Lyrics
करे जो बात सबके सामने ना डरता
वो कभी किसी को भी तू आने दे
मैं तेरी बात सुनलू जबकि कोई ना है सामने
तू बात करता खुदकी जबकि तेरे पास कुछ नई
मैं अपनी बात करलूं सुनता मुझको कोन है यहां
मैं उस प्रकार का जो माने खुद को ही जहां
मेरे साथ मैं मेरे पीछे मेरा खुदा
तू करले खुद की बात पर मुझको ना सड़ा
मैं करके लेके अपनी आशिकी को अपनी जिंदगी
मैं चल पड़ा हूं रास्तों पे जिनका ना है कोई अंत भी
सारे रास्ते लगे की मुझको अंतहीन ही
मेरी सोच ना चले मुझको रोक लो कहीं
ये मेरी भोली सी ये आशिकी
शायद जुड़े ना कभी
मैं सोच ही रहा हु की
तोड़ दू रिश्तों की घड़ी
सख्तबंद थ्रो ये मेरा
सख्तबंद फ्लो ये जबकि
कोई ना है क्लोज
चिल्ला के करदू ग्लो
है
खून की ये प्यास
खून ही तो मेरी आस
अपना हाथ अपना साथ
अपनी जिंदगी की बात
तस्वीर है जली तो
होगी तो वो खाक ना
मैं अपनी बात करलून
जबकि कोई तेरे साथ ना
मैं सोच में हूं डूबा
की क्या होगा मेरा कल
कल के बारे में सोचूंगा
फिरसे मैं कल
सख्तबंद थ्रो ये मेरा
सख्तबंद फ्लो ये जबकि
सख्तबंद थ्रो ये मेरा
सख्तबंद फ्लो ये जबकि
सख्तबंद थ्रो ये मेरा
सख्तबंद फ्लो ये जबकि
सख्तबंद थ्रो ये मेरा
सख्तबंद फ्लो ये जबकि
सख्तबंद थ्रो ये मेरा
सख्तबंद फ्लो ये जबकि
सख्तबंद थ्रो ये मेरा
सख्तबंद फ्लो ये जबकि
सख्तबंद थ्रो ये मेरा
सख्तबंद फ्लो ये जबकि
सख्तबंद थ्रो ये मेरा
सख्तबंद फ्लो ये जबकि