FAKE Lyrics
- Genre:Hip Hop & Rap
- Year of Release:2022
Lyrics
एम ओ एट
ये लोगों की आंखे ढूंढे है धुआं
मुझे चुभ क्यों रही है इनकी दुआ
मैं खुदसे यह पूछूं कैसे ये हुआ
अपनो के रिश्ते टूटे है यहां
देखे अब कोई तो नीचे है निगाह
मुझमें ये कैसा बढ़ता तूफान
कैसी यह बस्ती कैसा ये जहां
दिल मेरा तुझको पुकार रहा
ना दिल में जगा ना तुझमें वफा
मैं ढूंढू उसे जो रहता वहां
जहा किसी की नजर न ताके उसे
वो रहे मेरा और मैं उसका
ओ ओ ओ ओ
ना दिल में जगा ना तुझमें वफा
मैं ढूंढू उसे जो रहता वहां
जहा किसी की नजर न ताके उसे
वो रहे मेरा
करके देख सच्चा प्यार
टूटा दिल टुकड़े हजार
मैं भी हूं यहाँ जो देख रहा
तेरी नकली आसुओंकी बहती धार
तोड़ गई दिल मेरा
मुझको इस बात का भी गीला नही
जो तुझमें देखा था मैंने वो अबतक मुझको दिखा नहीं
मेरे खास खास
मेरे साथ साथ
मेरे पास पास मेरे पास नहीं
रोना चाहु जिस कंधे पर
वो कंधा मुझको दिखा नहीं
मेरे खून के ये आंसू
जो बह गए तेरे ख्वाबोपर
सपने देखता मैं रहगाया
तू जी लिया उन्हें किसी और के संग
ना दिल में जगा ना तुझमें वफा
मैं ढूंढू उसे जो रहता वहां
जहा किसी की नजर न ताके उसे
वो रहे मेरा और मैं उसका
ना दिल में जगा ना तुझमें वफा
मैं ढूंढू उसे जो रहता वहां
जहा किसी की नजर न ताके उसे
वो रहे मेरा और मैं उसका