PAIN ft. Tanishq Lyrics
- Genre:Electronic
- Year of Release:2023
Lyrics
कर भी दूँ अगर बातें इस तरह
जिस से जब मिले थे सड़कों पे उस पना
सोचु मैं भी बातें कैसे हम आते थे
आँखों के आंसू सब हम सैह जब जाते थे
काश मिले वरदान ऐसा मुझे की मैं
हो पायु काबिल तू भी खूब खुश रहे
तेरे बिना हार गए हम किताबों में
पर खुश नसीब वो हज़ारों में
जिसकी बाहों में तू रहे अब क्यों रहे ये फासले
तेरे मेरे जो दर्मिया तू रोक ले संभाल ले
अब जब भी में तेरे बिन लिखता अफ़साने तारे गिन
सूरज की ना खबर कोई जो हो गए अब चार दिन
तू यह बता क्या ये सही
जो थी मेरी वो सध्गी
तूने चुराया दिल मेरा अब न में बाँदा वही
कर भी दूँ अगर बातें इस तरह
जिस से जब मिले थे सड़कों पे उस पना
सोचु मैं भी बातें कैसे हम आते थे
आँखों के आंसू सब हम सैह जब जाते थे |