HATE ft. PAWANS MUSIC Lyrics
- Genre:Electronic
- Year of Release:2023
Lyrics
दिल
तेरी वजह से
टूटा पड़ा
टूटा पड़ा
चाहा था (चाहा था)
तुझे सब से ज़्यादा (तुझे सब से ज़्यादा)
तुझे रब से मैंने
माँगा था
खोया था (खोया था)
खुद को ही मैंने (खुद को ही मैंने)
जब से है तुझको
पाया था
मेरी मोहब्बत को दी है तू ने सज़ा
खुद पर यकीन मुझे ना रहा
करता हु नफरत मैं इस कदर
केहता रहूँगा तू है बेवफा
दिल
तेरी वजह से
टूटा पड़ा
टूटा पड़ा
झूठे थे वादे तेरे
झूठी थी कसमें तेरी
दिया ऐसा ज़ख़्म मुझे
की तू भी मेरी ना रही
किया तूने ऐसा सितम
बक्शा न एक भी रेहम
खायी है मैंने कसम
करूँगा न इश्क़ कभी
मेरी मोहब्बत को दी है तू ने सज़ा
खुद पर यकीन मुझे ना रहा
करता हु नफरत मैं इस कदर
केहता रहूँगा तू है बेवफा |