Khatuwala Shyam Zaroor Chahiye Lyrics
- Genre:Acoustic
- Year of Release:2024
Lyrics
ना ही धन दौलत गुरूर चाहिए
ना ही जग माया का फ़ितूर चाहिए
पाना खोना ज़िंदगी की रीत है मगर
खाटूवाला श्याम ज़रूर चाहिए
दिल मेरा लगे नहीं झूठे लोग से
जिसे जो भी सोचना है सोचे शौक़ से
सच्चे बादशाह का सुरूर चाहिये
खाटूवाला श्याम ज़रूर चाहिए
चाहे बदले ये सारा जमाना
बाबा कभी तुम नहीं बदल जाना
अर्जी एक बस हमारी है
हमसे दूर तुम नहीं जाना
ओह बाबा
बाबा बाबा बाबा श्याम बाबा