Shyam Ka Rang Chad Gaya (Extended Version) Lyrics
- Genre:Acoustic
- Year of Release:2024
Lyrics
अब लेना देना क्या जहाँ से
दिल लगा खाटूवाले श्याम से
श्याम का रंग चढ़ गया कसम से
श्याम का रंग चढ़ गया
नैना जो मिले है सरकार से
ऐसा मुस्कुराया श्याम प्यार से
मुझको दीवाना कर गया
कसम से
श्याम का रंग चढ़ गया
कितनी सुंदर तेरी अदायें सबको ही भाए सबको लुभाये
दिल को चुराने का हुनर तुझको आये बंसी बजाके तू पंछी फसाये
क़ायदे अलग ही है प्यार के
जीत मिलती है दिल हारके
जो भी डूबा वो ही तर गया
क़सम से श्याम का रंग चढ़ गया
नैना जो मिले है सरकार से
ऐसा मुस्कुराया बाबा प्यार से
मुझको दीवाना कर गया
श्याम का रंग चढ़ गया क़सम से