Ladli Shree Radhe Lyrics
- Genre:Indian Music
- Year of Release:2024
Lyrics
लाडली श्री राधे
कब करोगी कृपा की कौर
लाडली श्री राधे
मेरा तुम बिन नहीं कोई और
लाडली श्री राधे
भटका चौरासी जन्म तब ये पाया
बड़े भाग जो में दर तेरे आया
दे दो चरणों मे अपनी ठौर
लाडली श्री राधे
मेरा तुम बिन नहीं कोई और
लाडली श्री राधे
गुण अवगुण मेरे ध्यान धरो ना
कृपामयी मोपे कृपा करो ना
चले बस मेरा तुम पे जोर
लाडली श्री राधे
मेरा तुम बिन नहीं कोई और
लाडली श्री राधे
प्रीत की डोर ये टूटे ना लाडो
दर ये तेरा कभी छूटे ना लाडो
ना चाहू इसके सिवा कुछ और
लाडली श्री राधे
मेरा तुम बिन नहीं कोई और
लाडली श्री राधे
जब तक साँसे तुम्हे ही रिझाऊँ
अंत समय तेरी ब्रज रज पाऊ
कभी जाऊ ना बरसाना छोड़
लाडली श्री राधे
मेरा तुम बिन नहीं कोई और
लाडली श्री राधे